Blog

आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों की होगी एक्स्ट्रा कमाई,बीसीसीआई ने 17 साल बाद उठाया ऐतिहासिक कदम

बीसीसीआई के नए फैसले से आईपीएल के अगले सीजन में खिलाड़ियों को एक्स्ट्रा कमाई का मौका मिलेगा. आईपीएल के 17 साल सीजन पूरे होने के बाद पहली बार बीसीसीआई ने इस लीग में भी इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह खिलाड़ियों को मैच फीस दिए जाने का ऐलान किया है.इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन खिलाड़ियों के लिए और भी ज्यादा शानदार साबित होने वाला है. अगले सीजन से पहले होने वाली मेगा ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेगा, उसे कितनी सैलरी मिलेगी, ये तो कुछ हफ्तों बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना तय है कि टूर्नामेंट के दौरान जिन खिलाड़ियों को मैदान पर अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा, उनकी कमाई पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ऐतिहासिक फैसले में अगले आईपीएल सीजन से खिलाड़ियों को मैच फीस दिए जाने का ऐलान किया है, जिससे एक खिलाड़ी को अपनी सैलरी के अलावा 1.05 करोड़ रुपये तक अतिरिक्त मिल सकते हैं2008 में शुरू हुई आईपीएल के अभी तक 17 सीजन हो चुके हैं, जिसमें कई खिलाड़ियों की कमाई करोड़ों में रही है. पिछले सीजन में ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. वहीं कई युवा खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर भी खरीदा जाता रहा है, जो आईपीएल की शुरुआत में 10 लाख था और अब 20 लाख रुपये है. इस तरह किसी भी सीजन के लिए चुने गए खिलाड़ियों को उस सीजन के लिए उतना ही पैसा मिलता था, जितने में उन्हें ऑक्शन में खरीदा जाता था. अब इसमें बढ़ोतरी होने वाली हैअब खिलाड़ियों की होगी एक्स्ट्रा कमाई आईपीएल के पिछले 17 सीजन में खिलाड़ियों को सिर्फ उनकी ऑक्शन फीस ही सैलरी के रूप में मिलती थी लेकिन अब पहली बार खिलाड़ियों को इंटरनेशल क्रिकेट की तरह मैच फीस भी मिलेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ऐलान किया कि अगले सीजन से आईपीएल में खिलाड़ियों को मैच फीस भी मिलेगी. शाह ने बताया कि एक मैच के लिए खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये मिलेंगे. उन्होंने बताया कि इस तरह अगर कोई खिलाड़ी लीग स्टेज के सभी 14 मैच खेलता है तो ये बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये हो जाएंगे.अब अगर कोई खिलाड़ी लीग स्टेज के 14 मैच के अलावा प्लेऑफ में फाइनल समेत 3 मैच और खेलता है तो उसे वो कुल मिलाकर 1.23 करोड़ रुपये अतिरिक्त कमा सकता है. यानि किसी खिलाड़ी की ऑक्शन फीस चाहे करोड़ों में हो या फिर सिर्फ 20 लाख रुपये का बेस प्राइस हो, जितने मैच वो टूर्नामेंट के दौरान खेलेगा, उसे उनके बदले भी पैसा मिलेगा. शाह ने बताया कि मैच फीस के लिए सभी फ्रेंचाइजी 12.60 करोड़ रुपये का फंड अलग से रखेंगी. ऑक्शन पर्स और रिटेंशन के नियमों का इंतजार बीसीसीआई का ये ऐसा फैसला है, जिसका अनुमान भी किसी ने नहीं जताया था. ये जरूर माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस बार मेगा ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी का सैलरी पर्स मौजूदा 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये तक कर सकती है. अब ये देखना बाकी है कि क्या ये 12.60 करोड़ रुपये ऑक्शन पर्स का हिस्सा होंगे या उससे अलग.शाह ने ये ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब हर किसी को रिटेंशन नियमों को लेकर बोर्ड के फैसले का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button