लालू यादव ने शेयर किया तेजस्वी का पोस्ट, अब उपेंद्र कुशवाहा ने किया पलटवार
बिहार,लालू यादव ने शेयर किया तेजस्वी का पोस्ट, अब उपेन्द्र कुशवाहा ने दिया ऐसा जवाब बिहार में सोशल मीडिया पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. सबसे पहले तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट शेयर किया. इसमें बिहार में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर एक लिस्ट दिखाई गई थी. लालू यादव ने फिर इसी पोस्ट को शेयर कियातेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने बिहार में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का जिक्र किया था. इसे री-शेयर करते हुए लालू यादव ने अपने पोस्ट में करीब 32 बार ‘बिहार-बलात्कार’ लिखा था. अब इस पोस्ट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. इसमें उन्होंने लालू यादव को लेकर लिखा कि जिस बिहार ने उन्हें पलकों पर बिठाया, उसके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा के इस पलटवार से अब सियासत गरमा सकती है.