झारखंड में 10-8 के चक्कर में पड़े आजसू और बीजेपी, एनडीए में सीट शेयरिंग में जाने कहां फंसा पेच
झारखंड, आजसू के प्रमुख सुदेश महतो झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए डबल डिजिट में सीटों की मांग कर हैं. वे 10 सीटों की मांग कर हैं, लेकिन बीजेपी उन्हें आठ सीटें देने पर राजी है. दोनों पार्टी के नेताओं को उम्मीद है कि सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जाएगाl झारखंड विधासनभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. झारखंड विधानसभा में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) और आजसू (ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और आजसू प्रमुख सुदेश महतो के बीच मीटिंग हो रही है. दोनों पार्टियों के नेताओं के दावा है कि बैठक से समाधान निकल जाएगा l सूत्रों का कहना है कि आजसू के प्रमुख सुदेश महतो झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए डबल डिजिट में सीटों की मांग कर हैं. वे 13 सीटों की मांग कर थे, लेकिन बीजेपी उन्हें आठ सीटें देने पर राजी है. दोनों पार्टी के नेताओं को उम्मीद है कि सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जाएगा. बता दें कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और आजसू प्रमुख सुदेश महतो के बीच अमित शाह के आवास में बैठक से पहले मीटिंग हो चुकी है.