UK Lok Sabha Election live: चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों ने डाला वोट, सुबह नाै बजे तक 10.54 फीसदी मतदान
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।
10:00 AM, 19-APR-2024
सुबह नाै बजे तक 10.54 फीसदी मतदान
प्रदेश में सुबह नाै बजे तक सुबह नाै बजे तक 10.54 फीसदी मतदान हुआ है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मॉक पोल के दौरान 25 बैलेट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई। 70 बूथों पर वीवी पैट बदली गई है।
टिहरी – 10.23%
गढ़वाल – 9.46%
अल्मोड़ा – 10.13%
नैनीताल – 9.83%
हरिद्वार – 12.49%
09:21 AM, 19-APR-2024
सुबह सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत 12.17 रहा
सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत 12.17 रहा।
विकासनगर – 13.75
सहसापुर -14.51
धर्मपुर-11.47
रायपुर -12.74
राजपुर 9.0
कैंट -11.34
मसूरी -11.82
डोईवाला- 13.29
ऋषिकेश -11.05
09:17 AM, 19-APR-2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान
उत्तराखंड में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ स्थल पर वोट डाला। वहीं खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया।
09:06 AM, 19-APR-2024
नवविवाहित जोड़े ने किया मतदान
हरिद्वार में एक नवविवाहित जोड़ा कल शादी के बाद आज मतदान के लिए सुबह बूथ पर पहुंचा। विकासखंड कोट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में भी दुल्हन सोनाली ने किया मतदान किया। वहीं दूसरी तरफ रुड़की बूथ में खराब हुई ईवीएम ठीक हो गई है तीन मशीनें बदली गई, जिसके बाद मतदान शुरू हो गया।
Lok Sabha Election 2024: त्रिवेंद्र रावत ने डाला वोट
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में पत्नी संग किया वोट।