Blog
शरद या उद्धव, अजित या शिंदे..बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के सीट बंटवारे में किसका चला सिक्का?
कांग्रेस और बीजेपी गठबंधन ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बना लिया है. दोनों गठबंधन की ओर से कांग्रेस और बीजेपी ने बाजी मारी है, लेकिन सवाल अजित, शिंदे, उद्धव और शरद पवार को लेकर है. आखिर सीट शेयरिंग में किसका सिक्का चला हैहालांकि, सवाल अजित पवार, शरद पवार, एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे को लेकर है. पार्टियों में टूट की वजह से पिछले 5 साल में यही 4 नेता महाराष्ट्र की सियासत के केंद्र में थे. 88 सीट झटकने में कामयाब रहे सीनियर पवार शरद पवार की संयुक्त एनसीपी पिछली बार 125 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 2023 में पार्टी में टूट हो गई और बड़े नेताओं के साथ भतीजे अजित एनडीए में चले गए. लोकसभा चुनाव में शरद पवार को 9 सीटें मिली थी. विधानसभा वार देखा जाए तो शरद की पार्टी को इस बार सिर्फ 55 के आसपास सीटें मिलनी थीं, लेकिन शरद पवार ने इंडिया गठबंधन से 88 सीटें झटक ली है.
