Blog

70 साल के बुजुर्गों को दिवाली की सौगात, PM Modi ने सीनियर सिटीजंस के लिए लॉन्च किए ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’

देश के बुजुर्गों को मोदी सरकार ने दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है. देश में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब आयुष्मान भारत योजना का फायदा मिलेगा. इस स्कीम को लॉन्च कर दिया गया है, जिसका ऐलान सरकार पहले ही कर चुकी थीदेश में दिवाली के त्योहार से ठीक पहले सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को नई सौगात दी है. हाल में सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 70 से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किए जाने का ऐलान किया था. अब इस योजना की आधिकारिक शुरुआत कर दी गई है. इस कैटेगरी में सरकार की मुफ्त बीमा योजना का फायदा हर वर्ग (इनकम सर्टिफिकेट के बिना) के बुजुर्गों को मिलेगा.अभी तक देश में गरीब वर्ग के लोगों को ही आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा मिला करता था. लेकिन आयुर्वेद के जनक धनवंतरी की जयंती यानी धनतेरस के मौके पर सरकार ने हर वर्ग के बुजुर्गों के लिए इस योजना के द्वार खोल दिए हैं. अब किसी भी आय वर्ग से आने वाले 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेंगे. बनेगा ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना की सुविधा देने का आधिकारिक ऐलान कर दिया. इसका मकसद देश के हर बुजुर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. इसलिए सरकार ने बुजुर्गों के लिए आय या अन्य कोई पैरामीटर नहीं रखा है और हर कोई इस योजना का लाभ उठा सकता हैइस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का जो आयुष्मान भारत कार्ड बनेगा, उसे ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ कहा जाएगा. इस कार्ड के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर आने वाले खर्च का बोझ कम करने में आम लोगों को इस कार्ड से राहत मिलेगी. सीनियर सिटीजंस के लिए ऐसे काम करेगी योजना 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ये एक यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज होगा. इस विशेष सुविधा का फायदा देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों या यूं कहें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा. जो परिवार पहले से आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा हैं, उनके परिवार में अगर कोई एक व्यक्ति भी अगर 70 साल से अधिक का है, तो उनको 5 लाख रुपए प्रति साल के हिसाब से हेल्थ कवरेज का टॉप-अप मिलेगा. इसके लिए ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ बनेगा. ये एक शेयर्ड हेल्थ कवर होगा, यानी बुजुर्ग दंपति होने पर दोनों के लिए टोटल 5 लाख रुपए का ही हेल्थ कवरेज होगा. सरकारी कर्मचारियों के पास होगा ऑप्शन इस योजना के दायरे में वे बुजुर्ग भी आएंगे जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार (CGHS/SGHS) की किसी स्वास्थ्य योजना या सेना की स्वास्थ्य योजना के तहत आते हैं. इन सभी को अपनी पुरानी स्कीम के साथ बने रहने या आयुष्मान भारत के इस नए कवर को चुनने का ऑप्शन मिलेगा. कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESCI) या प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस रखने वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Related Articles

Back to top button