कंगना के बयान को विपक्ष भुनाने की कर रहा है कोशिश : चिराग पासवान
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत इस सप्ताह की शुरुआत में मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान सरकार से तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की मांग की थी. उनके बयान पर विवाद पैदा हो गया है. अब उस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उनका बचाव किया है.केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने गुरुवार को बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का जमकर बचाव किया. 2021 में निरस्त किए गए विवादास्पद कृषि कानूनों को पुनर्जीवित करने पर अपनी टिप्पणी को लेकर कंगना रनौत विवादों में घिर गई हैं.कौशांबी जाने से पहले बमरौली एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के हाल ही में कृषि कानून पर दिए गए बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि मेरी उनके बयान को लेकर उनसे कोई नाराजगी नहीं है. चिराग पासवान ने कंगना रनौत को लेकर कहगा कि वो आज की तारीख में एक कलाकार ही नहीं हैं, बल्कि एक राजनीतिक दल की सदस्य भी हैं. ऐसे में आपकी अपनी एक सोच हो सकती है लेकिन दल की बातों को रखना भी आपकी जिम्मेदारी बन जाती है