Blog

केवल पेड़ ही होते हैं ऑक्सीजन बनाने के कारखाने :ग्रीन मैन बघेला

*प्रेस विज्ञप्ति* *डीपीएस दौलतपुर में आयोजित हुआ हरेला वृक्ष सम्मेलन* *केवल पेड़ ही होते हैं ऑक्सीजन बनाने के कारखाने : ग्रीनमैन बघेल* हरिद्वार, 22 अगस्त। डीपीएस दौलतपुर में भारतीय वृक्ष न्यास की ओर से विगत 6 जुलाई से हरेला लोकपर्व-24 अभियान के तहत आयोजित नियमित श्रृंखला में हरेला वृक्ष दिवस सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने अध्यक्षता और संचालन सुखविंदर कौर ने किया। हरेला वृक्ष दिवस सम्मेलन के संयोजक सुरेश सुयाल ने भारतीय वृक्ष न्यास (ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया) द्वारा हरेला को विश्व स्तर तक मनवाये जाने की योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ ही प्राणवायु (ऑक्सीजन) बनाने की फैक्ट्री होते हैं जो निरंतर कम होते जा रहे हैं, जैसे जैसे पेड़ घट रहे हैं वैसे वैसे हमारी सांस भी कम होती जा रहीं हैं। ग्रीनमैन बघेल ने आगे कहा कि वर्षाकाल में हर व्यक्ति को अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, जन्मदिन हो या वर्षगांठ सभी अवसरों को पौधारोपण करके ही मनाया जाना चाहिए। ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की विश्वव्यापी समस्या का समाधान केवल हरित क्षेत्र बढ़ाने में ही निहित है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हरिद्वार का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो रिकॉर्डतोड़ रहा, हम अभी नहीं चेते तो धरती आग का गोला बन जायेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए भारतीय वृक्ष न्यास के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने भी अपने संबोधन में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से वृक्ष संरक्षण का संकल्प दिलवाया। हरेला वृक्ष दिवस सम्मेलन का शुभारंभ बच्चों के प्रस्तुत प्रेरणादाई एवं मनमोहक नाट्य "ना काटो मुझे बड़ा दिखता है" और 'पेड़ बचाओ' भाषण से किया गया।हजारों विद्यार्थियों के अलावा टीचिंग स्टाफ ने सम्मेलन में भाग लेकर आयोजन को उद्देश्यपूर्ण बनाया। समन्वयक की भूमिका में मोनिका ठाकुर ने अपने दायित्व को बखूबी निभाया। अतिथियों के कर कमलों द्वारा स्कूल में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओ के सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, शील्ड तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। सम्मेलन का शुभारंभ स्कूल प्रांगण में फलदार वृक्षों का रोपण करके किया गया। *पूनम श्रीवास्तव,* प्रिंसिपल, डीपीएस दौलतपुर

Related Articles

Back to top button