Blog

सरस्वती विद्या मंदिर में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के वंदना सत्र में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी द्वारा भैय्या बहनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ,साथ ही विद्यालय के छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया ।उन्होंने स्वच्छता के संबंध में कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यदि हम अपने आसपास और स्वयं की स्वच्छता रखते हैं तो हमारे बीमार होने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि अपने घर के आसपास या घर के अंदर कहीं पर भी अधिक दिनों तक पानी को इकट्ठा न होने दें यदि ऐसा होता है तो उसमें मलेरिया मच्छर या अन्य कोई बीमारी के उत्पन्न होने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रतिदिन स्नान करना चाहिए और अपने आसपास भी सभी को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके बाद आज महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के सभी छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बहन गौरी, महक, आरुषि आर्य तथा अन्य ने उत्कृष्ट चित्रकारी कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती शीला देवी जी के द्वारा किया गया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य जी ने छात्र - छात्राओं को अच्छी चित्रकारी हेतु प्रोत्साहित किया और महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button