वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार संसद में लाएगी बिल,जाने कब से होगा लागू
मोदी कैबिनेट ने एक देश, एक चुनाव पर बनी रामनाथ कोविंद कमिटी की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था. कमिटी की रिपोर्ट में दो चरणों में चुनाव की सिफारिश की है. इसमें लोकसभा और राज्यों के विधानसभाओं के चुनाव साथ कराने की सिफारिश की गई है.एक देश-एक चुनाव को लेकर सरकार संसद में बिल लाने की तैयारी में है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक तीन बिल सरकार लाएगी, जिसमें दो संविधान संशोधन बिल होंगे. हालांकि ये अभी तय नहीं है कि ये बिल सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में लाएगी या बजट सत्र में. इसको लेकर जल्द ही सरकार के स्तर पर फैसला लिया जाएगा.गौरतलब है कि मोदी कैबिनेट ने एक देश, एक चुनाव पर बनी रामनाथ कोविंद कमिटी की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था. कमिटी की रिपोर्ट में दो चरणों में चुनाव की सिफारिश की है. पहले चरण में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव कराने की सिफारिश कमिटी ने की है. वहीं. दूसरे चरण में स्थानीय निकाय के चुनाव कराए जाने की सिफारिश कमेटी ने की है.