Blog

भारत-पाकिस्तान में बढ़ा टकराव, BCCI पर कोर्ट केस करने की तैयारी में PCB!

बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी को ये साफ बता दिया था कि सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की इजाजत नहीं दी है. ऐसे में BCCI ने टीम इंडिया के मुकाबलों के किसी न्यूट्रल वेन्यू में आयोजित करने की मांग की है, जबकि PCB ने कहा है कि वो हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं हैं।आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव अब बढ़ गया है. पाकिस्तान में अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के शामिल होने को लेकर शुरू से ही संदेह था और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने इसकी जानकारी ICC को दे दी थी और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी ICC की ओर से भारत के रुख के बारे में बताया जा चुका है. अब PCB इस मामले पर कानूनी कार्रवाई के बारे में सोच रहा है और भारतीय बोर्ड को कोर्ट ले जाने की तैयारी में है.

Related Articles

Back to top button