Blog

कनाडा में हिरासत में लिया गया खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के साथी अर्श डल्ला को कनाडा में हिरासत में ले लिया गया है. जो भारत की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं. पिछले महीने 27-28 अक्टूबर को कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डल्ला की मौजूदगी बताई जा रही है. भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. इस बीच खबर है कि खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के साथी अर्श डल्ला को कनाडा में हिरासत में ले लिया गया है. ये भारत की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल है. डल्ला का नाम पिछले महीने 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुए शूटआउट में सामने आया था. माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर डल्ला को हिरासत में लिया गया है. हालांकि कनाडा सरकार और पुलिस की ओर से अभी तक उसकी गिरफ्तारी या हिरासत में होने की पुष्टि नहीं की गई है। देश राज्य चुनाव 2024 Sports9 मनोरंजन वेब स्टोरी बिजनेस टेक धर्म दुनिया वीडियो लाइफस्‍टाइल एजुकेशन नॉलेज हेल्थ साइंस Hindi News World Khalistani terrorist arsh dalla detained in canada कनाडा में हिरासत में लिया गया खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के साथी अर्श डल्ला को कनाडा में हिरासत में ले लिया गया है. जो भारत की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं. पिछले महीने 27-28 अक्टूबर को कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डल्ला की मौजूदगी बताई जा रही है. कनाडा में हिरासत में लिया गया खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट आतंकी अर्श डल्ला जितेन्द्र कुमार शर्मा जितेन्द्र कुमार शर्मा | Updated on: Nov 10, 2024 | 6:07 PM भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. इस बीच खबर है कि खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के साथी अर्श डल्ला को कनाडा में हिरासत में ले लिया गया है. ये भारत की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल है. डल्ला का नाम पिछले महीने 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुए शूटआउट में सामने आया था. माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर डल्ला को हिरासत में लिया गया है. हालांकि कनाडा सरकार और पुलिस की ओर से अभी तक उसकी गिरफ्तारी या हिरासत में होने की पुष्टि नहीं की गई है. डल्ला को हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. फिलहाल सारा फोकस इस बात की पुष्टि करने में है कि क्या डल्ला हिरासत में लिया गया है, या नहीं. दरअसल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का भी ये मानना है कि27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुए शूटआउट में डल्ला शामिल था. भारत कई दिनों से इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटा था. कनाडा में रह रहा है अर्श डाला- सूत्र भारत की सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अर्श डल्ला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है. वो खालिस्तानी आतंकी रहे हरदीप सिंह निज्जर का खास माना जाता था. कनाडा की एजेंसियों के मुताबिक हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार को मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही थी. इसी में डल्ला का नाम सामने आया है. इस मामले में गुएल्फ पुलिस ने एचआरपीएस से शिकायत की थी. इस गोलीबारी में एक व्यक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दूसरा बच गया था.

Related Articles

Back to top button