अनिल अंबानी अब भूटान में खेलेंगे बड़ा दांव, बनाया है ये प्लान
अनिल अंबानी अब भूटान में खेलेंगे बड़ा दांव, बनाया है ये प्लान कभी खुद को दिवालिया घोषित कर चुके उद्योगपति अनिल अंबानी का समय अभी जबरदस्त चल रहा है. उनकी कंपनी एक के बाद एक करके कर्ज मुक्त हो रही हैं, इतना ही नहीं अब वह भारत के पड़ोसी देश भूटान में बड़ा दांव खेलने जा रहे हैंउद्योगपति अनिल अंबानी के सितारे इस समय एकदम नई चमक बिखेर रहे हैं. हाल फिलहाल में जहां उनकी कर्ज के बोझ से दबी कंपनियों का लोन खत्म होना शुरू हुआ है, वहीं इनके शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल भी देखा गया है. अब उनकी लीडरशिप वाले रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप ने भूटान में बड़ा दांव खेलने का प्लान बनाया है.दरअसल अनिल अंबानी अब भूटान के पावर सेक्टर में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. वह भारत के पड़ोसी देश में 1,270 मेगावाट के सोलर एवं हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट स्थापित करेंगे. इसे लेकर उनकी भूटान सरकार के साथ एक बड़ी डील भी हुई है. बनाई नई कंपनी ‘रिलायंस एंटरप्राइजेज’ रिलांयस की ओर से एक बयान में कहा गया है कि उसने भूटान सरकार की कॉमर्स एंड इंवेस्टमेंट इकाई ‘ड्रक होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड’ (डीएचआई) के साथ एक स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप की है. इसका मकसद भूटान के रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है.