Blog

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में स्वतंत्रता दिवस की 78 भी वर्षगांठ का कार्यक्रम

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान ज्ञानेश्वर जी {जिला वरिष्ठ अधिवक्ता}, श्रीमान डॉक्टर हरीश जी {ब्रज प्रदेश के प्रांत प्रचारक}, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉक्टर विजयपाल सिंह जी, भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री श्री रजनीकांत शुक्ल जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष श्रीमान प्रभु दयाल जी, प्रबंधन समिति के प्रबंधक श्रीमान जगपाल जी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान करनेश सैनी जी एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमान अजय सिंह जी ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण करके किया। तत्पश्चात उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य एवं भाषण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बच्चों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा आजादी के महत्व को बताते हुए अनेक क्रांतिकारियों के संस्मरणों को सुनाया और छात्र-छात्राओं को देश के लिए समर्पित होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा देश की आजादी लाखों शहीदों के बलिदान का प्रतिफल है इस आजादी को संजोकर रखना हमारा परम कर्तव्य है साथ ही साथ आत्मनिर्भर भारत के विषय में बच्चों को विशेष जानकारी दी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमान अजय जी ने समस्त अतिथियों,अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Related Articles

Back to top button