Blog

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन जनता का कर रहा उत्पीड़न :सुनील सेठी

हरिद्वार, बिलों में भारी कमियां अतरिक्त चार्ज जोड़ जनता पर डाला जा रहा अनावश्यक भार। महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में मायापुर पर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के खिलाफ विरोध जताया।मौके पर सुनील सेठी ने कहा कि बिजली के बिलों में भारी कमियां है जिसकी वजह से जनता हो या व्यापारी त्रस्त है बिलों में अनावश्यक चार्जेस,अतरिक्त यूनिट सरचार्ज,सिक्योरिटी के नाम पर चार्जेस और बार बार बिल बड़ा विभाग जनता का शोषण कर रहा है जिसकी वजह से जनता इन महंगे बिलों के करो से परेशान है जितना बिल पहले दो माह का आता था अब वो एक माह में आ रहा है जो विभाग की मनमानी है जिसमे जनता की स्तिथि देखते हुए सुधार की आवश्यकता है क्योंकि हर व्यक्ति मध्यम वर्गीय से लेकर सामान्य तक बड़े बिलों के अनावश्यक चार्जेस देने में समर्थ नहीं है जिस पर सरकार को विभागो की कार्यशैली की जांच कर जनता को राहत दिलवानी चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं उपाध्यक्ष सुनील मनोचा ने कहा कि जब कनेक्शन लगवाते समय एक बार सिक्योरिटी राशि जमा हो चुकी तो फिर अब कोन से चार्जेस जोड़कर बिल में भेजे जा रहे है उसके बाद यूनिट सरचार्ज भी लगा कर अतिरिक्त चार्जेस जनता पर डाले जा रहे है जो न्याय संगत नहीं ये सीधा सीधा विभाग की मनमानी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्य में जहां बिजली पानी का उत्पादन होता हो उस राज्य में बड़े बिल अनावश्यक चार्जेस जनता पर थोपकर विभाग सरकार को बदनाम कर रहे है पावर कॉर्पोरेशन की मनमानी अब जनता पर भारी पड़ रही है हर महीने कुछ न कुछ बड़ा जनता का शोषण विभाग कर रहा है जिस और सरकार को ध्यान देना चाहिए और जनता को इन बड़े बिलों से राहत दिलवानी चाहिए। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, उपाध्यक्ष एस एन तिवारी, राकेश सिंह, अनिल कोरी, रवि बांगा,सोनू चौधरी , पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे,राकेश कुमार, बंटी प्रकाश, दीपक शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button