Blog

मुर्दे पर आयी आफत ऊपर गिरी छत

हरिद्वार। विकासखंड रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुर साल्हापुर में मुर्दे पर उस समय आफत आ गई साथ ही बड़ा हादसा टल गया जब जलती चिता के ऊपर भरभरा कर छत गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव शाहपुर साल्हापुर निवासी अजय कुमार उर्फ काला बीमार चल रहा थाl लंबी बीमारी के बाद बुधवार को अजय कुमार उर्फ काला की मृत्यु हो गई थीl मृत्यु के हो जाने पर मृतक के शव को परिजन व ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए गांव के ही शमशान घाट पहुंचेl परिजन व ग्रामीण के बीच गांव के शमशान घाट स्थित भूमि पर मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा था जैसे ही चिता में अग्नि देकर परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार कर शमशान भूमि से बाहर निकले तो अचानक भरभरा कर छत नीचे आ गिरी जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। गनीमत रही कि उस समय मृतक के अलावा कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles

Back to top button