न्यूजीलैंड से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर आई महिला अस्वस्थ एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर उन्हें दी सुरक्षा
न्यूजीलैंड से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर आई महिला यात्रा के दौरान अस्वस्थ हो गई महिला की बीमारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित घाघरिया पहुंचाया। 17 सितंबर की देर रात्रि SDRF टीम को पुलिस चौकी घाघरिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर एक महिला का स्वास्थ्य खराब है जिसे घाघरिया लाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना मिलते ही SI आशीष तोपाल के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त अस्वस्थ महिला को सुरक्षित घाघरिया पहुँचाया गया। उक्त महिला श्रद्धालू रविन्द्र कौर, उम्र- 52 वर्ष, निवासी- ऑकलैंड, न्यूजीलैंड द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया गया।