Blog

भक्ति और आस्था की आवाज सीधे भगवान तक पहुंचती है :स्वामी राम भजन वन

भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के परम पूज्य परम विभूषित श्री स्वामी राम भजन वन ने कहा भक्ति और आस्था सीधे ईश्वर तक पहुंचती है अगर आवश्यकता है तो विचारों में शुद्धता की संस्कारों में शुद्धता की और भक्ति में सच्चे भाव की ईश्वर कोई रुपया पैसा चढ़ावा या क्या प्रसाद लाये हैं यह नहीं देखते वह अपने भक्त के मन में बसी भक्ति को देखते हैं उसकी सच्ची आस्था को देखते हैं अब यह आपकी भक्ति पर निर्भर है कि उसमें कितना सच्चा भाव है उसी के अनुसार आपको किसी न किसी स्वरूप में परमात्मा के दर्शन होंगे

Related Articles

Back to top button