Blog

हर वार्ड की जनता से मिलकर जानेंगे उनकी समस्याएं और निदान को करेंगे हर संभव प्रयास:सुनील सेठी

हर वार्ड की जनता से मिलकर जानेंगे उनकी समस्याएं और निदान को करेंगे हर संभव प्रयास - सुनील सेठी। सुनील सेठी ने वार्ड 24 में जनता से मिल जानी उनकी समस्याएं।।आज वार्ड नंबर 24 पर वार्ड निवासी रणवीर शर्मा के संयोजन में आहत बैठक में महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जनता की समस्याएं सुन उन समस्याओं के निदान का भरोसा वार्ड 24 के लोगो को दिया । वार्ड सदस्य रणवीर शर्मा एवं शिवा चौहान ने बताया कि वार्ड में मुख्य रूप से जलभराव की समस्या टूटी सड़कों की समस्या एवं पथ प्रकाश की समस्या मुख्य रूप से है निगम में नया हिस्सा शामिल होने के बाद भी निगम की सुविधाओं से वार्ड वंचित है जिसके लिए आगामी निगम कार्यकाल में इन व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाए जिससे जनता को समुचित सुविधाएं मिल सके। मणिकांत शर्मा एवं आशीष वर्मा ने बताया कि रुकमणी धर्मशाला के सामने पानी भरता है जिस पर जलभराव की समस्या दूर की जाए। वार्ड में सीवर के चेंबर टूटे पड़े है सड़के टूटी हुई है निगम द्वारा इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। राज वर्मा ने बताया कि पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था न हो पाने से रात्रि में चोरी चाकरी की घटनाओं का डर रहता है।इस अवसर पर सुनील सेठी का वार्ड 24 के सामाजिक लोगो द्वारा स्वागत करते हुए उनसे इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करने की मांग रखी और हर प्रयास में साथ सहयोग की बात करते हुए कहा कि इस वार्ड की समस्याओं को दूर करने के लिए जो भी मदद सहयोग वार्ड की जनता का चाहिए हैं सब आपके साथ खड़े है। सुनील सेठी ने बैठक में विचार रखते हुए सभी का आभार जताते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वो हर समस्या के लिए प्रयास करेंगे और उन्हें दूर करने किए जल्द नगर आयुक्त से मिलकर इस वार्ड की जनता की समस्याओं से अवगत करवाएंगे वार्ड की हर समस्या के निदान को हमारा संगठन कार्य करेगा। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद प्रीत कमल,विक्रम सिंह,धर्मराज सैनी, संजय धीमान,मुकेश भारद्वाज,राज वर्मा,आशीष वर्मा,विक्रम सिंह, शिवा चौहान,धर्मराज सैनी,संजय धीमान,सोनू चौधरी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button