Blog

पुलिस लाइन रोशनाबाद में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम* *पुलिस लाइन रोशनाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव* *श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कन्हैया के रंग में रंगी हरिद्वार पुलिस व क्षेत्रीय जनता* *पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित किए गए एक से बढ़कर एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम* *श्री दुर्गा मन्दिर में "लड्डू गोपाल का" झूला झुलाकर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सपत्नी सहित की गई पूजा अर्चना* *जनपद के विभिन्न थानों, कार्यालय द्वारा लगाई गई 21 मनमोहक झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्र, आमजन ने ली सेल्फी* *अलग-अलग डांस ग्रुप द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति के गवाह बने भारी संख्या में आए दर्शक, झूमने को हुए मजबूर* *सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक दर्शन फर्स्वाण, संकल्प खेतवाल व अज्जू तोमर के गानों की मची धूम* *कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दी आमजन को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, शुभेच्छा की कामना* कल दिनांक 26-08-2024 को पुलिस लाइन हरिद्वार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन के अंदर बेहद विशाल प्रांगण में मुख्यमार्ग के किनारे जनपद के सभी थानों द्वारा लगाई गई आकर्षक झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। झांकियां देख अनेकों चेहरों पर मुस्कान बिखरी। पुलिस लाइन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में पहुंचे पुलिस परिवार एवं आमजन द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान असंख्य फोटो एवं सेल्फी ली गई। कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिवार एवं तमाम पुलिस ऑफिसर्स के साथ पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन स्थित दुर्गा मन्दिर🚩 में पहुंचकर मन्दिर प्रांगण में की गई आकर्षक सजावट एवं चारधाम मॉडल की अति विशेष झांकी का अवलोकन किया तत्पश्चात श्री डोबाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु बहुउद्देशीय हॉल पहुंचे। बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान शमां बांधे रखा। गायक कलाकार दर्शन फर्स्वाण, संकल्प खेतवाल व अज्जू तोमर के मधुर गीतों के साथ ही कल्चरल ग्रुप तथा पीएमएस के छात्रों द्वारा विभिन्न गानों पर भव्य नृत्य प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा को रोमांचित करते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के पश्चात एसएसपी सहित समस्त ऑफिसर्स दुर्गा मन्दिर में देर रात्रि श्री कृष्ण भगवान की जन्म होने पर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। इस दौरान शुभ मुहूर्त में लड्डू गोपाल के जन्म लेते ही सभी ऑफिसर्स ने बारी-बारी कन्हैया को झूला झुलाकर जन्मोत्सव मनाया तथा प्रांगण में मौजूद आमजन को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान हुई जबरदस्त आतिशबाजी से पूरा क्षेत्र रोमांचित हो गया। उक्त अविस्मरणीय कार्यक्रम में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी संचार विपिन कुमार, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज कुमार गैरोला, सीओ सिटी जूही मनराल, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सुश्री निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी लक्सर, विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर, क्षेत्राधिकारी रुड़की सहित थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा में झबरेड़ा विधायक विरेन्द्र जाती, भाजपा अध्यक्ष संदीप गोयल, आशुतोष शर्मा, बीजेपी महामंत्री आशुतोष चौधरी, गंगासभा अध्यक्ष गौतम, जिलाध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति, यतिन्द्रानंद महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, सिड़कुल एशोसियेशन के पदाधिकारी हरेन्द्र गर्ग, डॉ0 नरेश चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button