Blog

गंगा संग रविदास देगी समाज को एक नई दिशा मनोज कपिल प्रिंसिपल डी ए वी

डी ए वी स्कूल के टीचरों के साथ दिखेंगे बच्चे गंगा संग रविदास

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार मैं बनी एकमात्र फिल्म गंगा संग रविदास जिस फिल्म की पूरी शूटिंग हरिद्वार की मैं हुई है और साथ ही साथ फिल्म के दृश्यों को उत्तराखंड की हसीन वादियों में भी फिल्माया गया है कहावत है मन चंगा तो कटौती में गंगा जी हां गंगा सॉन्ग रविदास संत रविदास के जीवन पर आधारित फिल्म जिसकी सरहाना हरिद्वार जनपद वासी नहीं सभी स्कूल के विद्यालय के प्रिंसिपल कर रहे हैं वही आज फिल्म के निर्माता डीएवी के प्रिंसिपल मनोज कपिल जी से मिले उन्होंने गंगा सॉन्ग रविदास के निर्माण पर निर्मित को अपनी तरफ से साधुवाद और आभार व्यक्त किया यही नहीं उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है दिया कि उनके स्कूल के बच्चे और टीचर इस फिल्म को देखने जाएंगे इस फिल्म के माध्यम से समाज को एक नई दिशा मिलेगी और संत रविदास के जीवन के बारे में जानने का अवसर बच्चों को मिलेगा इस अवसर पर फिल्म के निर्माता राजेश मालगुडी पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रधानाचार्य मनोज कपिल जी का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button