Blog

(रेलवे ब्रेकिंग) जैसलमेर काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस का हुआ मार्ग परिवर्तन, यात्रा से पहले हों अपडेट

उत्तराखंड,रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे के कनकपुरा-धानक्या-बोबास खण्ड पर आटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण जैसलमेर से 29 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर जं.-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना एवं नारनौल स्टेशनों पर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button