उत्तर प्रदेशबड़ी खबर(उत्तराखंड) शराब के शौकीनों के लिए झटका. राज्य में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें। मदिरा के शौकीनों के लिए मतलब की खबर है 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सभी देशी और विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेगी । पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया हैं कि उत्तराखण्ड शासन, आबकारी अनुभाग, की अधिसूचना संख्या 1499 देहरादून, दिनांक 12.03.2001 के बिन्दु संख्या 16 के अनुसार जनपद स्तर पर संचालित आबकारी से सम्बन्धित अनुज्ञापी देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकान, एफ०एल०-07 (बार अनुज्ञापन) एफ०एल०-9/9ए/2ए (सैन्य कैन्टीन) सी०एल०-2 (थोक देशी मदिरा) एफ०एल०-2/2बी (थोक विदेशी मदिरा/बीयर) के अनुज्ञापित परिसर से दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयन्ती के अवसर पर देशी मदिरा, विदेशी मदिरा एवं बियर की बिकी पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी।