Blog
स्थिति अगर समझ में ना आए तो जो कुछ जीवन में घटित हो रहा हो उसे शांत होकर बस देखना चाहिए: श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज
हरिद्वार 15 अक्टूबर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री निरंजनी के महंत श्री रवींद्र पुरी जी महाराज ने अपने भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा था कि देश, समाज और विश्व के हित में कल्याणकारी भावना को देखते हुए हमारे द्वारा प्रेम, करुणा, दया, सनातन धर्म से प्रेम, मानवता, भक्तिभाव, ईश्वर प्रेम और जानवरों से प्रेम इन सभी भावों को सर्वोपरि रखते हुए हमें एक अच्छे इंसान बनने को प्रेरित रहना चाहिए l इन सद्गुणों को अपने जीवन में ग्रहण करके मोह माया से दूर रहकर मोक्ष की प्राप्ति को संभव बनाना चाहिए l महाराज जी ने कहा कि अगर पानी को कसकर पकड़ेंगे तो वो हाथ से छुट जायेगा, उसे बहेने दो वो अपना रास्ता खुद बना लेगा। कभी-कभी जब परिस्थितियां, समझ में ना आये तो, जो कुछ जीवन में घटित हो रहा है उसे शांत भाव व तटस्थ होकर बस देखना चाहिए l
