श्री महंत रवींद्र पुरी क्रिएशन सत्य ऑनलाइन में गणपति जी की स्थापना
हरिद्वार 7 सितंबर बड़ी धूमधाम के साथ हुई श्री महंत रवींद्र पुरी क्रिएशन सत्य ऑनलाइन गणपति जी की स्थापना l रवींद्र पुरी क्रिएशन के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने पूर्ण विधि विधान के साथ गणपति जी की पूजा अर्चना कर उनकी स्थापना की l इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देवों में सब सर्वप्रथम परम पूज्य है विघ्नहर्ता,बुद्धि के दाता,श्री गणेश जो सभी को विघ्नों को दूर करते हुए जीवन में सुख समृद्धि एवं उत्साह का द्वार खोलते हैंl आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे देश मे ही नहीं है बल्कि विदेश में भी गणपति जी की पूजा अर्चना की जा रही हैl गणेश चतुर्थी को गणपतिजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और संपूर्ण विधि विधान के साथ घर में प्रतिष्ठान में एक दिन, दो दिन, तीन दिन या फिर 9 दिन के गणेशजी की स्थापना की जाती है।इस अवसर पर सत्य ऑनलाइन के संपादक श्री पुरुषोत्तम शर्मा,कार्यालय प्रभारी बुशरा सुल्तान,धर्मेंद्र कुमार,अश्वनी शर्मा,शोभना शर्मा, नंदिनी शर्मा, हरिमोहन शर्मा, श्रीमती निर्मला देवी आदि ने इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर श्री गणेश की पूजा अर्चना में प्रतिभा किया l