Blog

दु:खद(रामनगर) 65 साल की गोमती ने वन विभाग को कहा अलविदा।।

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ रेंज स्थित हाथीशाला में विभागीय हथिनी गोमती को ढिकाला रेंज से लाया गया था। विभागीय हथिनी गोमती उम्र लगभग 66 वर्ष की उम्रदराज होने के कारण लम्बे समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा था तथा जिसका उपचार वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल) की देख-रेख में किया जा रहा था। आज दिनांक 14 अक्टूबर सोमवार को प्रातः लगभग 10.30 बजे गोमती हथिनी की मृत्यु हो गयी। जिसके उपरान्त नियमानुसार एस० ओ० पी० के अनुसार पशु चिकित्साधिकारियों, विभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों एवं एन०जी०ओ० के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान पूर्वक विभागीय हथिनी गोमती का शव विच्छेदन कर शव निस्तारण किया गया तथा विसरा व आंतरिक अंगो के सैम्पल को परीक्षण हेतु आई०वी०आर०आई० इज्जतनगर, बरेली व डब्लू० आई० आई० देहरादून भेजा गया है। इस दौरान मौके पर श्री राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल), डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, डॉ० राहुल सती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, श्री मनीष कुमार, वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ तथा स्थानीय एन०जी०ओ० के सदस्य श्री विरेन्द्र अग्रवाल, वाइल्ड लाईफ वेलफेयर फाउण्डेशन, मौ० फैजान, विश्व प्रकृति निधि के सदस्य व श्री भारत सिंह रावत, वन दरोगा, हाथी कैम्प प्रभारी व अन्य स्टॉफ आदि उपस्थित रहे। वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी डॉ० दुष्यन्त शर्मा द्वारा मृत्यु का कारण उम्रदराज होना बताया गया। विभागीय हथिनी गोमती के द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजों में रहकर वन विभाग की लगभग 48 वर्षों की अथक सेवा की गयी। जिसके तहत गोमती द्वारा गश्त, रेस्क्यू, स्टॉफ की सुरक्षा इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य सकुशल सम्पादित किए गए। फील्ड डायरेक्टर, कार्बेट टाइगर रिजर्व डॉ० साकेत बडोला द्वारा कार्बेट परिवार की सदस्य गोमती की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। कार्बेट परिवार विभागीय हथिनी गोमती की अविस्मरणीय सेवा भावना के प्रति सदैव आभारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button