Blog

बद्रीनाथ धाम में दीपावली आज, फूलों से सजाया गया धाम

बदरीनाथ धाम में दीपावली आज मनाई जा रही है।भगवान बदरी विशाल के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। देर शाम को भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा अर्चना होने के बाद माता लक्ष्मी की पूजा और भव्य आरती के बाद दीप महोत्सव होगा। बदरीनाथ धाम में आज भव्य रूप से दीपावली मनाई जा रही है। भगवान बदरीनाथ धाम के मंदिर की फूलों से की गई सजावट देखते ही बन रही है।माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना धाम में की जाने के साथ ही माता लक्ष्मी को विशेष भोग और प्रसाद भी चढ़ाया जाएगा। लक्ष्मी पूजन के बाद बदरीनाथ धाम में दीप जलाए जाएंगे। इसी के साथ आज शाम बदरीनाथ धाम में धूमधाम के साथ दीप महोत्सव भी मनाया जाएगा।भगवान बदरी विशाल के दर्शन एवं विशेष पूजा अर्चना के लिए भक्त बड़ी संख्या में बदरीनाथ पहुंचे हुए हैं।भगवान बदरी विशाल की शाम 4 बजे से विशेष पूजा अर्चना के बाद लक्ष्मी पूजन और भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। दीपावली के अवसर पर भगवान बदरी विशाल के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। आपको बताते चलें कि इस बार दीपावली को लेकर पंचांग के अनुसार यह तिथि घोषित हुई है कि बीते दिन शाम 3:00 बजे के बाद अमावस्या की तिथि लगी हुई है, जिसमें लक्ष्मी पूजन किया जाएगा। यह तिथि आज शाम 6:18 बजे तक रहेगी। ऐसे में बदरीनाथ धाम में आज दीपावली मनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button