Blog

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने तैयार की आक्रामक रणनीति

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने आक्रामक रणनीति तैयार की है. कांग्रेस पार्टी अब चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से आखिरी हफ्ते के पहले तक सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर जिन मुद्दों को ज्यादा पसंद किया गया, उन्हीं पर फोकस करके आक्रामक प्रचार करेगी. पार्टी सोशल मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इस सूची में सबसे पहले नौजवान, फिर पहलवान, किसान, महंगाई और संविधान, जातिगत आरक्षण पर चर्चा की जाएगी.इन पांचों मुद्दों पर सोशल मीडिया और प्रचार कैंपेन को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक बड़ी टीम को जमीन पर उतारा जा रहा है. अग्निवीर स्कीम, बेरोजगारी, डंकी जैसे मुद्दों को हाईलाइट कर युवाओं को अपने पाले में करने की कोशिश करेगी. क्रिएटिव कंटेंट के जरिए याद दिलाएगी इसी तरह आने वाले आखिरी हफ्ते में सोशल मीडिया पर ऐसे क्रिएटिव कंटेंट बनाए जाएंगे जो किसानों को, नौजवानों को, खिलाड़ियों को उनके उत्पीड़न की याद दिलाए. मसलन किसानों को शंभू और सिंधु बॉर्डर पर उनके उपर की गई बर्बरताओं की याद दिलाया जाएगा. 750 किसानों की शहादत की याद दिलाई जाएगीलोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर एक्टिव थी कांग्रेस दरअसल, पार्टी का मानना है कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया एक ऐसा हथियार है जो सीधे-सीधे वोटरों से कनेक्ट होगा. वोटरों का एक बड़ा तबका सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, ऐसे में पार्टी इसे भुनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव में काफी हद तक यह देखने को भी मिल चुका है. यही वजह है कि पार्टी अब उन मुद्दों को फिर से उठाना चाहती है जिसे लेकर बीजेपी कभी न कभी सवालों के घेरे में रही है. हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस के बीच लड़ाई हरियाणा में चुनावी लड़ाई सीधे-सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है. माना जा रहा है कि कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर अंदरूनी खींचतान भी चल रहा है. हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि सभी एकजुट हैं और इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत मिलेगी.

Related Articles

Back to top button