Blog

कॉरिडोर की आड़ में कांग्रेस लड़ रही है अपने अस्तित्व की लड़ाई

हरिद्वार कोरिडोर की नही अपने अस्तित्व और गुटो की लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस: सुनील सेठी, हरिद्वार,महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कोरिडोर के नाम पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ईमानदारी से बताए कि वो व्यापारियों के अस्तित्व की लड़ाई या फिर अपने अपने गूटो के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। जब तक कोरिडोर पर कुछ सार्वजनिक नही हुआ प्रशासन द्वारा कोई भी डी पी आर या कोई आदेश जारी नही किया गया तो कैसे कह सकते है कि कोरिडोर पर व्यापारी उजड़ रहे है और व्यापारियों का नुकसान हो रहा है सिर्फ आगामी निगम चुनाव को देखते हुए कोरिडोर पर खुली राजनीति हो रही है बिना किसी मुद्दे के व्यापारियों को भ्रमित कर व्यापारियों में भय का माहोल बनाया जा रहा है। कांग्रेस का एक गुट यात्रा निकाल खुद को मेयर का दावेदार साबित कर रहा है तो दूसरा जनाक्रोश सभा कर सभी मेयर और निगम चुनाव दिख रहा है। पिछले निगम कार्यकाल में जनहित में कोई काम न कर पाने से आहत जनता के बीच जाने के लिए कांग्रेस इस मुद्दे को निगम चुनाव का हथियार बनाना चाहती है इनकी राजनीति की वजह से व्यापारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है कोई व्यापारी किसी कारण वश अपनी दुकान बेचना चाहता है तो उसके दाम उसे नही मिल पा रहे। अगर किसी व्यापारी का उत्पीड़न या अहित कोरिडोर के नाम पर भविष्य में होता है तो हैं, सबसे पहले व्यापारियों के साथ सड़को कर उतरेंगे लेकिन बेवजह की राजनीति व्यापारियों के नाम पर करके व्यापारियों को नगर निगम चुनाव का मोहरा न बनाया जाए मेरी सभी राजनीतिक दलों से मांग है और मैं व्यापारियों से भी अपील करता हु बिना कोई डीपीआर सार्वजनिक हुए बिना घबराए न और किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में न आए। मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल,सोनू चौधरी, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार, राहुल शर्मा, गिरीश कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button