Blog

थूक जेहाद को लेकर सीएम धामी की सख्ती ,मित्र पुलिस ने उठाए ठोस कदम

पिछले कुछ दिनों में खाद्य पदार्थों में थूकने के मामले सामने आ रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किए है। एडवाइजरी में होटल ढाबा व्यावसायिक संस्थानों में कार्य व्यक्तियों का 100 % सत्यापन किया जाए व्यवसायिक संस्थानों में रसोई घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं खोखा रेड़ी खुले स्थानों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली जाए गश्त और पेट्रोलिंग के समय इसका विशेष ध्यान रखा जाए आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग से संपर्क कर होटल ढाबा और व्यावसायिक संस्थानों में रैंडम चेकिंग की जाए इस प्रकार की गतिविधि पाए जाने पर धारा 274 BNS एवं 81 उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए ऐसे कृत्य से यदि धार्मिक मूल वंशीय भाषिया आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े तो BNS की सुसंगत धारा 196 (1) अथवा 299 के अंतर्गत कार्रवाई की जाए

Related Articles

Back to top button