राजस्थान के दौसा में करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल में फंसी बच्ची को बाहर निकाला
राजस्थान के दौसा में करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल में फांसी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है सहायक कमांडर एनडीआरएफ योगेश कुमार ने बताया 600 फुट का बोरवेल था बच्ची 28 फीट पर थी बीच में बारिश भी हो रही थी लेकिन हमने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा एनडीआरएफ के 30 और एसडीआरएफ के 10 लोग इस अभियान में लगे हुए थे और हमारा अभियान सफल हुआ l यहां यह बताते हुए चले की राजस्थान के दौसा में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी जिसको लेकर के ऑपरेशन जारी था सहायक कमांडर योगेश कुमार ने बताया कि बच्ची को निकालने के लिए 31 फुट समानांतर खुदाई करी गई थी और 17 फुट होरिजेंटल अप्रोच बनानी पड़ी l टीम के अथक प्रयास से बच्ची को सकुशल निकाल लिया गया और अब वह स्वस्थ है