Blog

कनखल पुलिस द्वारा पकडा शातिर चोर एक मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार

प्रेस नोट  थाना कनखल  दिनांक 27.04.2024

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 27.03.2024 को वादी श्री विकास वर्मा पुत्र जगदीश प्रपसाद वर्मा निवासी लाटोवाली थाना कनखल हरिद्वार द्वारा दिनांक 22.03.24 को खुद की मोटर साईकिल नम्बर UK08W1090 बंगाली मोड से चोरी होने के सम्बन्ध मे तहरीर दी जिसके आधार पर लथाना कनखल पर मु0अ0स0 77/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक नगर महोदय पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल महोदय के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैकडों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी की गई ।

 

*घटना के अनावरण का विवरण* – दिनांक 26.03.2024 को पुलिस टीम द्वारा जियापोता तिराहे पर चैकिंग की जा रही थी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 22.03.2024 को बंगाली मोड से चोरी की बारदात को अंजाम देने वाला लडका मोटर साईकिल से जियापोता की तरफ आ रहा है उक्त सूचना पर उक्त व्यक्ति को मोके पर पकड लिया जिससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म इकबाल किया । चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गयी । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा दिया है ।

 

 

*बरामदगी का विवरणः-*

1- एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर नम्बर UK08W1090

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

1 – अर्जुन पुत्र रविन्द्र नि0 बहादरपुरजट थाना पथरी जनपद हरिद्वार

 

 

*आपराधिक इतिहासः-*

1- मु0अ0सं0 77/24 धारा 379.411 भादवि चालानी थाना कनखल जनपद हरिद्वार

 

*पुलिस टीम थाना कनखलः-*

1- SHO भावना कैन्थोला

2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र

3- अ0उ0 नि0 ललित अधिकारी

4- हे0का0 294 शूरबीर सिहं

5- का0 653 उमेद सिहं

6- का0 407 सतेन्द्र रावत

Related Articles

Back to top button