गंगा संग रविदास फिल्म देगी समाज को एक नई दिशा महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश
तीर्थ नगरी हरिद्वार में बनी संपूर्ण फिल्म जिसका आजकल शानदार सप्ताह हरिद्वार के पेंटागन मॉल में स्थित वेव सिनेमा में चल रहा है जिस फिल्म को हरिद्वार का संपूर्ण प्यार मिल रहा है गंगा सॉन्ग रविदास फिल्म को देखने के लिए आज हरिद्वार का सत्संग समाज वेब सिनेमा पहुंचा फिल्म को देखकर संत समाज का कहना है की गंगा सॉन्ग रविदास संत रविदास जी के बारे में एक ज्ञानवर्धक देने वाली फिल्म है भाई आज गंगा सॉन्ग रविदास के शो का उद्घाटन रूपेन्द्र प्रकाश जी महामण्डलेश्वर
महंत ऋषिश्वरानन्द जी परम अध्यक्ष चेतन ज्योति आश्रम
योगी आशुतोष जी
संजीव चौधरी प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड संयुक्त रूप से फीता काटकर किया महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी ने कहा गंगा सॉन्ग रविदास फिल्म जो हरिद्वार में बनाई गई है वह निर्माता की एक सार्थक पहल है इसको पूरा करने के लिए राजेश मालगुडी पुरुषोत्तम शर्मा ने अथक मेहनत और प्रयास किए हैं जिस तरह इस फिल्म में रविदास जी का किरदार कफर्मांकन किया गया है वह काबिले तारीफ है हरिद्वार के निर्माता ने एक प्रयास तो किया जो अच्छी फिल्म समाज को दे सके इस अवसर पररूपेन्द्र प्रकाश जी महामण्डलेश्वर
महंत ऋषिश्वरानन्द जी परम अध्यक्ष चेतन ज्योति आश्रम
योगी आशुतोष जी
संजीव चौधरी प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड भारी मात्रा में छात्र विद्यार्थियों ने भी फिल्म देखी और छात्र विद्यार्थियों ने फिल्म को सराहा