Blog

Lok Sabha Election 2024: चाय पर चर्चा में सहारनपुर के मतदाता बोले- डबल इंजन की सरकार में महिलाएं सुरक्षित

सत्या ऑनलाइन न्यूज का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ आज सहारनपुर पहुंचा है। यहां चाय पर चर्चा चल रही है।

जरूरी नहीं राजा के घर सुयोग्य व्यक्ति पैदा हो’

एक मतदाता ने कहा कि बेघरों को घर दिए गए, लॉ एंड ऑर्डर देखें, महिलाएं सुरक्षित हैं। कांग्रेस ने 70 वर्ष में बहुत कुछ दिया लेकिन जरूरी नहीं कि राजा के घर सुयोग्य व्यक्ति पैदा हो, यही वजह है कि वजह विपक्ष की शून्यता दिख रही है। केवल सहारनपुर की बात नहीं हैं, देश को यदि ऊपर ले जाना है तो मजबूत सरकार चाहिए। मजबूत सरकार के लिए मजबूत प्रधानमंत्री की आवश्यकता है। कोई और चेहरा नजर नहीं आता।

08:59 AM, 28-MAR-2024

‘सरकार ने नहीं छोड़ा कोई मुद्दा’

ढेर सारे मुद्दो के बीच बड़ा मुदद्दा क्या है, चाहे वह राम मंदिर हो, सीएए हो, या विपक्ष का मुद्दा है वह आपके हिसाब से क्या है, जिस पर आप वोट देंगे? इस पर लोगों का कहना है कि सरकार ने कोई ऐसा मुद्दा ही नहीं छोड़ा, अनावश्यक रूप से मुद्दे बनाकर उछाले जाते हैं। मोदी सरकार ने काम किया है।

Related Articles

Back to top button