Blog
Uttarakhand: गरीबों को साल में तीन गैस सिलिंडर मुफ्त, सस्ती दरों पर मिलेगा नमक, जानें बजट में क्या और खास
Uttarakhand Budget 2024: गरीब कल्याण के लिए सरकार ने 5658 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं सरकार अन्नपूर्ति योजना पर 600 करोड़ और पेंशन पर 1783 करोड़ खर्च करेगी।
विस्तार
Follow Us
गरीबों को साल में तीन गैस सिलिंडर मुफ्त मिलते रहेंगे तो सस्ती दरों पर नमक भी मिलेगा। बजट में गरीबों के कल्याण से जुड़ी इन योजनाओं के लिए सरकार ने 5658 करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें से समाज कल्याण के लिए 2756 करोड़, अनुसूचित जाति कल्याण के लिए 2184 करोड़ और जनजाति कल्याण के लिए 718 करोड़ का प्रावधान शामिल है।