Blog

देशभर में आज बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

भाई-बहन के बीच स्नेह को दर्शाने और इस अटूट रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को बहादराबाद सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा का धागा बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की और भाइयों ने भी अपने उपहारों से उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए बहनों की रक्षा की शपथ ली। रक्षाबंधन के बहाने कई परिवारों को एक-दूसरे से मिलने-जुलने का भी अवसर मिला। भाई-बहनों ने रक्षा बंधन पर्व प्रेम और विश्वास ,धार्मिक व सामाजिक रीति रिवाजों के साथ मनाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर दोपहर के मूहूर्त में राखी बांधी। वहीं सुबह के मुहूर्त में महिलाओं ने शीतला माता मंदिर जाकर पूजा अर्चना की व राखी बांधी, घरों में भी भगवान श्री कृष्ण को राखी बांध कर मंगलकामनाएं की। रक्षाबंधन के मौके पर नगर के मंदिरों में दिन भर पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा।

Related Articles

Back to top button