नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने का किया षड्यंत्र
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शुक्रवार FIR दर्ज की गई है। अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने सिख समाज को लेकर बयान दिया था, जिसके खिलाफ BJP जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के आवेदन पर पुलिस ने धारा 299, 302 BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, वह देश में जाति, धर्म, और क्षेत्र के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता का परिचायक है। राहुल गांधी ने राजनीतिक मर्यादा को तोड़ा है। पहले भी राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं ने कई बार अत्यंत अमर्यादित अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करके देश के प्रधानमंत्री मोदी की छवि को ख़राब करने का षड्यंत्र किया है।