Blog

सलमान के’ ‘बिग बॉस’ 18 पर रितिक रोशन की होगी पैनी नजर

सलमान के ‘बिग बॉस 18’ पर ऋतिक रोशन की होगी पैनी नजर, इस शख्स की वजह से देखेंगे शो 'बिग बॉस 18' का रविवार यानी 6 अक्टूबर को रात 9 बजे प्रीमियर होने वाला है. शो के लेटेस्ट प्रोमो ने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इस नए प्रोमो में ऋतिक रोशन ने बताया कि वो इस बार शो को जरूर देखेंगे क्योंकि इस सीजन में उनका एक करीबी दोस्त एंट्री लेने वाला हैसलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ का बस कुछ ही घंटों में कलर्स टीवी पर ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है. शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के प्रोमो भी सामने आ रहे हैं. जिससे शो को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और भी हाई होती जा रही है. वहीं अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें ऋतिक रोशन कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार शो देखने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस सीजन में उनका एक करीबी एंट्री लेने वाला हैरविवार को ‘बिग बॉस 18’ की तरफ से एक नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें ऋतिक रोशन शो का प्रमोशन करते दिखाई दिए. साथ ही एक्टर ने इस प्रोमो वीडियो में ये खुलासा भी किया कि उनका दोस्त इस शो का हिस्सा बनने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं एक्टर ऋतिक रोशन का वो दोस्त जो सलमान खान के शो में एंट्री लेगा.इस वीडियो में ऋतिक बोल रहे हैं कि बिग बॉस सच में एक सक्सेसफुल रियलिटी शो है. हालांकि, मैं इसे कभी देख नहीं पाया, लेकिन इस बार मैं ये शो जरूर देखूंगा. क्योंकि इस बार शो में मेरा खास दोस्त आने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक के दोस्त आरफीन खान और उनकी पत्नी सारा आरफीन खान ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने वाले हैं. लोगों का माइंड करता हूं ट्रेन आरफीन खान एक एक्टर और ऋतिक रोशन के कोच हैं. प्रोमो वीडियो में ऋतिक के बाद आरफीन खान अपना बारे में बताते हैं- मैं लोगों के मांइड को ट्रेन करता हूं, जिससो वो अपनी प्रॉब्लम्स से निपट सकें. कई बी-टाउन सेलेब्स के साथ कर चुके हैं काम रिपोर्ट्स की मानें तो आरफीन खान और उनकी पत्नी दोनों दुबई में रहते हैं, लेकिन दोनों इस शो का हिस्सा बनने के लिए मुंबई आए हैं. आरफीन खान, ऋतिक रोशन के अलावा, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर खान जैसे कई सेलेब्स के साथ भी काम कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button