Blog

भगवान श्रीचंद्र की 530 सी जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा

शोभायात्रा में महामंडलेश्वर स्वामी अनन्तानन्द, महंत जयेंद्र मुनि, महंत प्रेमदास, स्वामी भगवत स्वरूप, स्वामी हरिवल्लभ दास शास्त्री, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, विशाल गर्ग, श्रीमहंत रामरतन गिरी, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, स्वामी कपिल मुनि, महंत जसविन्दर सिंह, महंत कैवल्यानन्द, महंत सेवक दास, महंत बलवंत दास, स्वामी चिदविलासानंद, महंत गंगादास, महंत अरूणदास, स्वामी राजेंद्रानंद, महंत मंगलदास सहित बड़ी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष और श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button