Blog

डीएम साहब को मिली ‘Bisleri’पानी की बोतल की जगह ‘Bilseri’ पानी की बोतल हजारों नकली बोतलों पर चलवा दिया बुलडोजर

बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को पीने के लिए 'Bisleri' पानी की बोतल की जगह 'Bilseri' पानी की बोतल दी गई. इसको लेकर डीएम ने कहा, नकली उत्पादों की बिक्री से न केवल ग्राहकों को धोखा मिल रहा है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ है. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की गई हैउत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को पीने के लिए 'Bisleri' पानी की बोतल की जगह 'Bilseri' पानी की बोतल दी गई. यह देख जिलाधिकारी हैरान रह गए. इसके बाद डीएम ने बागपत में नकली पेयजल और खाद्य उत्पाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की. दरअसल, बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिले की सीमावर्ती पुलिस चौकी निवाड़ा पहुंचे. तभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सामने टेबल पर एक पानी की बोतल दी गई. पानी की बोतल देखकर डीएम हैरान हो गए. यह किसी बिसलेरी कंपनी की नहीं बल्कि 'Bilseri' की पानी की बोतल थी, जिस पर फूड लाइसेंस नंबर भी नहीं लिखा था.

Related Articles

Back to top button