Blog

भारतवासी होना ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है *टी. एस. मुरली*

*भारतवासी होना ही, हमारी सबसे बड़ी पहचान है*– *टी. एस. मुरली* (78वें स्‍वतंत्रता दिवस पर बीएचईएल में भव्य समारोह आयोजित) हरिद्वार, 16 अगस्‍त: समूचे राष्ट्र के साथ – साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी, 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इसके अतिरिक्त उपनगरी स्थित स्कूलों तथा सीआईएसएफ की प्‍लाटूनों ने मार्च पास्‍ट के द्वारा, देश के प्रति अपनी निष्ठा एवं सम्मान को व्यक्त किया । समारोह को सम्‍बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि आज हम अपने उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं, जिनके बलिदान से भारत ने अपना स्वाभिमान फिर से प्राप्त किया । उन्होंने कहा कि इस महान देश का नागरिक होना ही, हमारी सबसे बड़ी पहचान है । श्री मुरली ने बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भावी कार्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला । समारोह में, अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, सीआईएसएफ कर्मियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्‍लाटूनों एवं सर्वश्रेष्ठ प्लाटून कमांडर्स को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्‍लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या ने, ड्रोन के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज पर, तिरंगे के प्रतीक स्वरूप तीन रंगों के पुष्पों की वर्षा भी की । इस अवसर पर महाप्रबन्‍धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन तथा बड़ी संख्या में उपनगरीवासी उपस्थित थे । मुख्‍य समारोह के पश्‍चात श्री टी. एस. मुरली तथा श्रीमती टी. सौम्या ने, लेडीज क्‍लब की सदस्‍याओं एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ, मुख्‍य चिकित्‍सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए और उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी प्राप्त की ।

Related Articles

Back to top button