Blog

सीएम योगी आज बरेली में: प्रबुद्धजन से संवाद कर साधेंगे सियासी समीकरण, बदायूं-पीलीभीत में भी है कार्यक्रम

रुहेलखंड का सियासी पारा चढ़ने लगा है। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को बरेली, बदायूं और पीलीभीत में प्रबुद्धजन से संवाद के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विशेष विमान से लखनऊ से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से पीलीभीत जाएंगे। वहां रामा इंटर कॉलेज के सामने मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। वहां से वह बदायूं के श्याम नगर स्थित लॉन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे।

दोपहर बाद वह हेलीकॉप्टर से बरेली पुलिस लाइन आएंगे। यहां बरेली इंटर कॉलेज में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन में शामिल होकर चिकित्सकों, अभियंताओं, प्रोफेसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, अधिवक्ताओं, विभिन्न विभागों और सेना के सेवानिवृत अधिकारियों से संवाद करेंगे।

एयरपोर्ट पर पीएम की आगवानी करेंगे सीएम

बरेली मंडल के तीन जिलों में कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह बरेली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से रुद्रपुर के लिए रवाना होंगे।

पीएम की रवानगी के बाद सीएम योगी भी हेलीकॉप्टर से पीलीभीत के लिए रवाना हो जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी भरकम फोर्स जोन के जिलों से मंगाया गया है। उधर, भाजपा की ओर से भी प्रबुद्धजन सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।

 

पांच अप्रैल को आंवला में होगी सभा

मुख्यमंत्री पांच अप्रैल को आंवला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में देवचरा बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

Related Articles

Back to top button