Blog

कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़क सुपरविजन का लगातार दिख रहा असर*

 

 

*कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़क सुपरविजन का लगातार दिख रहा असर*

 

*अब हत्थे चढ़ा हत्या के प्रयास का आरोपित*

 

*पहले प्लान तैयार, फिर बिछा जाल, आरोपी को सोनीपत हरियाणा से धर लायी टीम*

 

*वर्ष 2020 से चल रहा था फरार, घोषित किया गया था ₹25000/- का इनाम*

 

*अपने एसएसपी के भरोसे पर खरी उतरी संयुक्त टीम, A.N.T.F. और कनखल पुलिस की दबिश रही सफल*

 

*टीम ने दिखाए कानून के लंबे हाथ तो भौचक्का रह गया फरार चल रहा ईनामी*

दिनांक 28.05.2020 को जमालपुर कलां कनखल निवासी शहीद हसन द्वारा दी गई शिकायत पर थाना कनखल पर 03 नामजद आरोपियों के खिलाफ गाली गलौच शिकायतकर्ता के भाई की हत्या करने के इरादे से मारपीट करने के आरोप में मु0अ0स0 124/20 धारा 307.323.504.506 भादवि पंजीकृत किया गया।

 

प्रकरण में 02 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं लेकिन तीसरा आरोपी मिन्टू लगातार फरार चल रहा था। कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी के गोपनीय तरीके से ठिकाना बदलने के चलते गिरफ्तारी संभव नही हो पाई रही थी।

 

इस बीच फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा A.N.T.F. व थाना कनखल की संयुक्त टीम गठित कर पुरानी कमियों को दूर करते हुए हर हाल में आरोपी को कानून के कठघरे में खड़ा करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

 

टिप्स के साथ मिले निर्देशों के अनुसार इस बार टीम ने फुलप्रुफ योजना तैयार कर सोनीपत हरियाणा में डेरा जमाया और ₹25000/- के ईनामी मिन्टू को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की।

 

*विवरण ईनामी-*

 

मिन्टू उर्फ मनोज पुत्र करतार सिहं निवासी दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल नि0 ग्राम कुण्डली थाना कुण्डली जिला सोनीपत ( हरियाणा )

 

*पुलिस टीम-*

1- प्र0नि0 कनखल भावना कैन्थौला

2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र

3- उ0नि0 चरण सिहं

4- उ0नि0 रणजीत सिहं ( ANTF)

5- हे0का0 जसबीर चौहान

6- का0 सुनील ( ANTF)

Related Articles

Back to top button