Blog

PM Modi: नेहरू की चिट्ठी, OBC पर राजनीति, राहुल और विपक्षी गठबंधन, पीएम मोदी का सभी को जवाब; पढ़ें बड़ी बातें

PM Modi In Rajya Sabha: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में इंडिया गठबंधन से लेकर डीके सुरेश के विवादित बयान और ओबीसी की राजनीति तक की बात की। पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें:

PM Modi speech in Lok Sabha: PM jibes 'Parivaarvad', 'visitors gallery' jibe at Congress in Parliament - India Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ओबीसी की राजनीति, गरीबों की चार जातियों, पूर्व पीएम नेहरू की नीतियों समेत कई मुद्दों पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा।

इंडिया गठबंधन पर तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के शुरुआत में कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन पर बात की। ममता बनर्जी के बयान का जिक्र करता हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं।

डीके सुरेश के बयान की निंदा
पीएम ने डीके सुरेश के उत्तर-दक्षिण वाले विवादित बयान के जरिए कांग्रेस को घेरा। पीएम ने कहा, ‘जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है। अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं।’

ओबीसी की राजनीति पर जवाब
देश में इन दिनों चल रही ओबीसी की राजनीति पर बात की। पीएम ने कहा, ‘जिस कांग्रेस ने ओबीसी को पूरी तरह कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं माना, केवल अपने परिवार को भारत रत्न देते रहे। वो अब हमें उपदेश दे रहे हैं, वो अब हमें सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं।’

पीएम ने कहा, ‘बाबा साहब के विचारों खत्म करने में कोई कसर इन्होंने नहीं छोड़ी। उनको भारत रत्न भी देने की तैयारी नहीं थी, वो भी जब भाजपा के समर्थन से दूसरी सरकार बनी तो बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया।’

चार जातियों की बात दोहराई
पीएम अपने भाषणों में जातियों की बात करते आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में विस्तार से 4 सबसे बड़ी जातियों के विषय में हम सबको संबोधित किया था। ये चार जातियां हैं – युवा, नारी, गरीब और हमारे अन्नदाता। हम जानते हैं कि इनकी समस्याएं और सपने एक समान है। इन चारों वर्गों की समस्याओं के समाधान के रास्ते भी एक समान ही हैं।’

PM Modi Speech in Rajya Sabha Key Highlights Important Points From INDIA to Nehru policies

पूर्व पीएम नेहरू की चिट्ठी का जिक्र
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में एससी-एसटी और ओबीसी के कम प्रतिनिधित्व की बात की थी। इस पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘नेहरू जी कहते थे कि अगर एससी-एसटी और ओबीसी  को नौकरी में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा। आज जो ये आंकड़े गिनाते हैं, उसका मूल यहीं है। अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती, तो वो प्रमोशन के बाद आगे बढ़ते और आज यहां पहुंचते। एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए। इसी के आधार पर मैं कहता हूं कि कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी है।’आंकड़ों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उच्च शिक्षा में आज एससी विद्यार्थियों का नामांकन 44% बढ़ा है। उच्च शिक्षा में एसटी विद्यार्थियों का नामांकन 65% बढ़ा है। ओबीसी विद्यार्थियों के नामांकन में 45% की बढ़ोतरी हुई है। जब मेरे गरीब, दलित, पिछड़े, वंचित और आदिवासी परिवार के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे, तो समाज में एक नया वातावरण पैदा होगा।’

तीनों नए कानूनों के जरिए कांगेस से सवाल
हाल ही में संसद से तीन आपराधिक कानून पारित हुए थे। तीनों नए कानून अब भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम कहे जाएंगे, जो क्रमश: भारतीय दंड संहिता (1860), आपराधिक प्रक्रिया संहिता (1898) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (1872) का स्थान लेंगे। तीनों नए कानूनों को लेकर पीएम ने कांगेस से सवाल पूछे कि अंग्रेजों से कौन प्रभावित था…? आजादी के बाद भी देश में गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया? अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे, तो अंग्रेजों की बनाई दंड संहिता आपने क्यों नहीं बदली?

राहुल गांधी पर तंज 
लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है, अभी वो नॉन स्टार्टर है। न तो लिफ्ट हो रहा है, ना लॉन्च हो रहा है।’

Related Articles

Back to top button