आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत एसपी क्राइम/ट्रैफिक ने ली लाइजनिंग अधिकारियों की बैठक
निर्वाचन हेतु बाहर से आने वाले अर्धसैनिक बलों, पीएसी व होमगार्ड्स की आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा
शांति व्यवस्था व फ्लैग मार्च हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 29/02/23 को एसपी क्राइम/ट्रैफिक श्री पंकज गैरोला द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांति व्यवस्था, फ्लैग मार्च, निर्वाचन ड्यूटी हेतु बाहरी राज्यों से प्राप्त होने वाले अर्ध सैनिक बल, पीएसी, होमगार्ड आदि की आवासीय व्यवस्था हेतु जनपद स्तर व थाना स्तर पर नियुक्त किए गए लाइजीनिग अधिकारियों की मीटिंग ली गई।
कोतवाली/थाना स्तर पर चिन्हित किए गए आवासीय स्थलों होटल, धर्मशाला, स्कूल, भवन आदि का निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए मानक के अनुसार समय से भौतिक निरीक्षण कर चिन्हित किए गए स्थान पर बिजली पानी आदि की समुचित व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी लाइजनिंग अधिकारियों को वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ कर समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।