Blog

एसएसपी हरिद्वार ने किया कनखल थाने के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल(IPS) पहुंचे थाना कनखल

🔆 पुलिस कर्मचारियों को दिया एक और तोहफा पूजा के लिए मंदिर🛕और आम जनता के लिए थाना कार्यालय/आगन्तुक कक्ष

🔆 SSP हरिद्वार का स्थानीय व्यक्तियों द्वारा स्वागत करते हुए उक्त थाने के नवनिर्मित भवन के जिर्णोधार की शानदार पहल बताते हुए दी शुभकामनाएं

आज SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने थाना परिसर में बने नवनिर्मित मंदिर/कार्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया।

पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को संयम, श्रद्धा और सेवा की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। थाना कार्यालय के पुराने भवन का जिर्णोधार कर नया थाना कार्यालय एंव आगन्तुक कक्ष बनाया गया जिससे आम जनता को सुविधा हो वह आसानी से थाने में पहुंचकर एक स्वच्छ वातावरण में अपनी फरियाद को रख सके।

एसएसपी डोबाल ने थाना कार्यालय के नए भवन के निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे पुलिस कार्य प्रणाली और भी बेहतर और प्रभावी होगी और आमजन मानस को भी इसका फायदा होगा।

Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Garhwal Range Uttarakhand Police Haridwar Police District Magistrate Haridwar

Related Articles

Back to top button