Blog

CAA Notification: सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक निर्णय, सोशल मीडिया पर लिखा-‘मोदी है तो मुमकिन है’

सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत सरकार के कई मंत्रियों ने जहां सीएए लागू करने के निर्णय को अभिनंदनीय बताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया।

देश में ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ (सीएए) लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ‘मोदी है तो मुमकिन है’…

वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत सरकार के कई मंत्रियों ने जहां सीएए लागू करने के निर्णय को अभिनंदनीय बताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। वहीं, विपक्षी पार्टियों के कई राजनेताओं ने इसे चुनाव में लाभ लेने के लिए उठाया गया कदम बता इसकी निंदा भी की।

 

 

उधर, सीएए की अधिसूचना जारी होते ही सोशल मीडिया पर सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट ट्रेंड करने लगा। यह ट्रेंडिंग में टॉप थ्री में ही रहा।

Related Articles

Back to top button