Blog

लुटेरी दुल्हन बबली मथुरा से गिरफ्तार

सैकड़ो युवा नौजवानों को बनाया शिकार पिता के साथ मिलकर देती थी घटना को अंजाम

ये हैँ मथुरा की बबली ( यानी काजल जी) । इनकी कहानी में कोई बंटी नहीं है… बल्कि इनका मुख्य काम ही है बंटी (यानी अमीर अविवाहित नौजवानों ) से प्यार करना । और उनका सुतिया काट निकल लेना..।

प्यार होते ही काजल जी शादी कर लेती थी। इसके बाद लड़के के परिवार का, उसके घर का सारा गहना, रुपया लेकर भाग जाती थी।

काजल के इस बहादुरी भरे कार्य में उनके पिता भगत सिंह और मां सरोज देवी का योगदान रहता था। इसी योगदान को जानने के लिए पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

आज काजल जी पकड़ा गई हैं। पकड़ी गई तो पुलिस ने जमीन पर बैठा दिया। जमीन पर बैठकर काजल जी मुस्कुरा रही थी। इसी मुस्कुराहट से इन्होने 10 से ज्यादा “शिकार” किए हैं।

वैसे अभी मुस्कुराने की मुख्य वजह इन्हें मालूम है कि भारत का संविधान बहुत ही लचर है, ये आसानी से छूट भी जाएंगी और फिर आगे अपने नए शिकार के तलाश में निकल पड़ेंगी…।

#lovetrap

Related Articles

Back to top button