लुटेरी दुल्हन बबली मथुरा से गिरफ्तार
सैकड़ो युवा नौजवानों को बनाया शिकार पिता के साथ मिलकर देती थी घटना को अंजाम

ये हैँ मथुरा की बबली ( यानी काजल जी) । इनकी कहानी में कोई बंटी नहीं है… बल्कि इनका मुख्य काम ही है बंटी (यानी अमीर अविवाहित नौजवानों ) से प्यार करना । और उनका सुतिया काट निकल लेना..।
प्यार होते ही काजल जी शादी कर लेती थी। इसके बाद लड़के के परिवार का, उसके घर का सारा गहना, रुपया लेकर भाग जाती थी।
काजल के इस बहादुरी भरे कार्य में उनके पिता भगत सिंह और मां सरोज देवी का योगदान रहता था। इसी योगदान को जानने के लिए पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
आज काजल जी पकड़ा गई हैं। पकड़ी गई तो पुलिस ने जमीन पर बैठा दिया। जमीन पर बैठकर काजल जी मुस्कुरा रही थी। इसी मुस्कुराहट से इन्होने 10 से ज्यादा “शिकार” किए हैं।
वैसे अभी मुस्कुराने की मुख्य वजह इन्हें मालूम है कि भारत का संविधान बहुत ही लचर है, ये आसानी से छूट भी जाएंगी और फिर आगे अपने नए शिकार के तलाश में निकल पड़ेंगी…।
#lovetrap



