अनुपम खेर ने कनखल में शिव का रूद्राभिषेक के साथ मनाया 70 वां जन्मदिन

आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरी के आश्रम पहुंचकर लिया आशीवार्द
*बॉलीबुड कलाकार अनुपम खेर के साथ कलाकार अनिल कपूर रहे मौजूद
*अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री धामी की तारीफ
बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार अनुपम खेर और अनिल कपूर हरिद्वार पहुंचे। जिन्होंने कनखल स्थित जूना अखाडे के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज के आश्रम पहुंचकर उनका आशीवार्द लिया। मुम्बई की चकाचौद भरी जिंदगी से निकलकर कलाकार अनुपम खेर ने अपना 70 वां जन्मदिन अपने परम मित्र अनिल कपूर के साथ बड़ी सादगी और भगवान शिव का रूद्राभिषेक करते हुए मनाया। कलाकार अनुपम खेर को आचार्य महामण्डेलश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज समेत अन्य साधु संतों ने जन्मदिन की शुभकामनाए दी।
इस दौरान बॉलीवुड कालाकार अनुपम खेर ने कहा कि मेरा सौभाग्य हैं कि वह अपना 70 वां जन्मदिन देवभूमि उत्तराखण्ड में पहुंचकर धर्मनगरी बाबा भोंलेनाथ की नगरी में सनातन पद्धाति से साधु संतों के सानिध्य में मना रहे है। उन्हें अपने जन्मदिन पर साधु संतों का आशीवार्द प्राप्त हुआ है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा की फिल्म जगत को उत्तराखंड में बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहे हैं, हमारी आने वाली फिल्म उत्तराखंड में बनाई गई है और इसमें राज्य सरकार का बहुत सहयोग मिला है। अनुपम खेर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया है।