विधायक कार्यालय पर फायरिंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

*खानपुर विधायक कार्यालय पर हुई फायरिंग की जांच आईपीएस अधिकारी के हवाले
*घटना में अगर अन्य किसी ओर की भी सलिप्ता मिली तो वह भी जायेगे जेल
खानपुर विधायक के कैम्प कार्यालय पर हुई 27 फरवरी की तड़के फायरिंग की घटना को एसएसपी ने बेहद गम्भीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच आईपीएस अधिकारी को सौपी गई है। कप्तान ने स्पष्ट किया हैं कि फायरिंग की घटना में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। विधायक के कार्यालय पर फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस टीम फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस की टीम घटना स्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालते हुए आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
एक माह बाद फिर खानपुर विधायक उमेश कुमार के कोतवाली रूड़की क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय के बाहर 27 फरवरी 25 की तड़के करीब 3 बजे नकाबपोश शख्स द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। घटना कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाते हुए सीसीटीवी कैमरे की फूटेज को कब्जे में लेकर फायरिंग करने वाले शख्स की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एक माह बाद फिर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग की घटना को बेहद गम्भीरता से लिया है। उन्होंने अधीनस्थों को अज्ञात शख्स के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये है। विधायक कार्यालय पर हुई फायरिंग की घटना की जांच एसएसपी ने आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को सौपी गई है। ताकि घटना की वास्तविकता एवं तत्समय पुलिस की आसपास मौजूदगी आदि से भिज्ञ हुआ जा सके। सुरक्षित स्थान में इस प्रकार से कार्यालय को टारगेट करते हुए गोली चलाए जाने की घटना में पुलिस की तरफ से कहीं कोई लैप्स तो नहीं था, इसकी भी जांच की जाएगी।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि फायरिंग की घटना में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम नकाबपोश शख्स की शिनाख्त करने का प्रयास करते हुए उसकी तलाश कर रही है। जिसको जल्द दबोच कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। फायरिंग की घटना के पीछे किसी ओर की भी अगर सलिप्ता मिलती हैं तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर बेहद गम्भीर है। इस घटना के जल्द खुलासा करने के प्रयास में जुटी है।